जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने पूजाअर्चना कर स्काडा सिस्टम से सुबह 11 बजे खोले 2 गेट
जिला कलेक्टर सौम्या झा व पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी रहे मौजूद
स्मार्ट हलचल देवली/टोंकजयपुर अजमेर की लाइफ लाईन कहे जाने वाला बीसलपुर डैम के 2 गेट खुलने से बांध में कैद पानी नदी में छलक उठा। 6 सितम्बर गुरुवार को जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने पूजाअर्चना कर सुबह 11 बजे के लगभग डैम के 2 गेट खोले गेट नम्बर 9 व 10 खोलकर 13 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जायेगी।गेट खोलने के दौरान जिला कलेक्टर सौम्या झा,पूर्व कृर्षि मंत्री प्रभुलाल सैनी सहित परियोजना टीम के अधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।काफी समय से गेट खोलने का नजारा देखने वालों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बहाव क्षेत्र में नदी के दोनों ओर पुलिस सुरक्षा बढाई गई जवान तैनात रहे।भारी पुलिस जाप्ता भी तैनात रहा। जानकारी के अनुसार गेटों को एक एक मीटर की ऊंचाई तक खोला गया है। इससे पहले सायरन बजा कर लोगों को अलर्ट किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार डैम से निकाले जाने वाले पानी से 81 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई हो सकेगी। जब से बांध बनकर तैयार हुआ अगस्त महीने में ही बांध के गेट खुले थे। पहली बार सितम्बर महीने में गेट खुले है। चितौड़ गढ़,उदयपुर, भीलवाड़ा,शाहपुरा, केकड़ी सहित कैच मेंट एरिया में बारिश होने से तथा जैतपुरा,गोवटा,गम्भीरी बांधो से पानी की निकासी जारी है तो वही त्रिवेणी भी 3 मीटर से ज्यादा चलने तथा खारी व डाई नदी से भी बांध में पानी की आवक जारी है।बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है।बांध में ठहराव पानी की मात्रा 38.720 टीएमसी के लगभग है।