पुनित चपलोत
भीलवाड़ा। पुर थाना क्षेत्र के गठीलाखेड़ा में एक छात्रा की खांसी की दवा समझ कर कीटनाशक का सेवन करने से मौत हो गई पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर जांच शुरू की,वही एकाएक हुई इस घटना से मृतका के परिजनों में मातम छा गया। पुर थाने के हेड कांस्टेबल अनिरुद्ध ने बताया कि थाना क्षेत्र के गठीलाखेड़ा में रहने वाली हेमलता पुत्री लक्ष्मण लाल भील उम्र 17 वर्ष जो की 12 वीं कक्षा की छात्रा है। हेमलता को शनिवार को खांसी हो रही थी इसी दौरान उसने भूलवश छोटी बोतल में रखी कीटनाशक दवा को खांसी की दवा समझ कर पी लिया ।जिससे उसकी हालत बिगड़ गई हेमलता की तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए,जहां उसने देर रात्रि को इलाज के दौरान दम तोड दिया। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया था । थाना पुलिस ने रविवार सुबह जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।













