Homeभीलवाड़ास्वरूपगंज गत्ता फैक्ट्री में भीषण आग,70 लाख का माल राख,कारण अज्ञात

स्वरूपगंज गत्ता फैक्ट्री में भीषण आग,70 लाख का माल राख,कारण अज्ञात

मंगरोप।सोमवार तड़के स्वरूपगंज स्थित रीको ग्रोथ सेंटर की नीता एंटरप्राइजेज गत्ता फैक्ट्री में अचानक लगी भीषण आग ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। घने धुएं के गुबार ने कुछ ही मिनटों में फैक्ट्री परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। अल सुबह काम पर मौजूद मजदूरों ने स्थिति बिगड़ती देख तुरंत हमीरगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही थानाप्रभारी सुनील बेड़ा मौके पर पहुंचे और हालात गंभीर देखकर तत्काल अग्निशमन विभाग को बुलाया। दमकल वाहनों ने पहुंचकर करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस व अग्निशमन दल ने समय रहते आग की लपटों को दूसरे शेड और आसपास की यूनिटों तक फैलने से रोककर बड़ा हादसा टाल दिया। इस कार्य में स्वरूपगंज चौकी प्रभारी विकास, कांस्टेबल नाहरसिंह सहित टीम के जवानों ने अहम भूमिका निभाई।फैक्ट्री प्रबंधक मनीषा जैन ने बताया कि आग में मशीनरी, कच्चा माल और तैयार गत्ते का स्टॉक पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार करीब 70 लाख रुपये से अधिक का नुकसान होने की आशंका है। आग कैसे लगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस तकनीकी और अन्य पहलुओं के आधार पर मामले की जांच कर रही है।फैक्ट्री क्षेत्र में अचानक लगी इस आग ने स्थानीय उद्योगों की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के बाद आसपास की अन्य इकाइयों के संचालकों ने भी सुरक्षा उपायों को लेकर चिंता जताई है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES