मकर संक्रांति पर गौ माता के लिए भिक्षा अभियान, खजूरी में एकत्र हुआ 1.08 लाख का दान
खजूरी। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर श्री नंद गोपाल गौशाला के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा खजूरी गांव में गौ माता की सेवा के लिए घर-घर जाकर भिक्षा के माध्यम से दान संग्रह किया गया। इस दौरान युवाओं के जोश के साथ ग्रामीण दानदाताओं का उत्साह भी देखने योग्य रहा।
गौशाला के युवा कार्यकर्ताओं ने गांव के प्रत्येक घर के द्वार पर पहुंचकर गौ माता के नाम से भिक्षा द्वारा दान एकत्र किया। ग्रामीणों ने इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग किया।
नंद गोपाल गौशाला के श्रीराम पारीक, सौरभ पारीक, नंदलाल टाक, भानु प्रताप, सत्येंद्र दाधीच, नंदलाल साहू, मुकेश प्रजापत एवं लोकेश तेली ने बताया कि यह परंपरा पिछले सात से आठ वर्षों से लगातार निभाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि गौशाला में किसी भी प्रकार का सरकारी अनुदान नहीं लिया जाता और यह पूरी तरह ग्रामवासियों एवं दानदाताओं के सहयोग से संचालित होती है। इस वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर भिक्षा अभियान से कुल एक लाख आठ हजार रुपये की राशि एकत्र की गई, जिसे गौ माता के भरण-पोषण एवं सेवा कार्यों में उपयोग किया जाएगा।


