Homeराजस्थानजयपुर अलवरचारागाह भूमि पर अध्यापक सहित दो लोगों ने कब्ज़ा किया

चारागाह भूमि पर अध्यापक सहित दो लोगों ने कब्ज़ा किया

दूनी तहसीलदार को गौचर भूमि से कब्जा रोकने का दिया ज्ञापन

राजाराम लालावत /अविनाश मीणा

स्मार्ट हलचल,घाड,दूनी,टोंक|देवली उपखंड क्षेत्र के घाड़ तन की गौचर भूमि पर कुछ वर्षों से भूमाफिया कब्ज़ा करने लगें हुए हैं । भूमाफिया आये दिनों कंही न कंही जमीनों पर कब्ज़ा करने में तैयार रहते हैं, जिसका मुख्य कारण प्रशासन की निष्क्रियता या पहले ही से आरोपियों से मिलीभगत होना । केदारा निवासी भंवरलाल पुत्र मोतीलाल मीणा ने आज दूनी तहसीलदार रामसिंह मीणा को एक प्रार्थना पत्र पेश कर बाबूलाल पुत्र श्योजीराम मीणा (अध्यापक) निवासी खरोई थाना घाड़ , राजेन्द्र पुत्र जगदीश मीणा निवासी केदारा थाना घाड़ , ने घाड़ पटवार क्षेत्र के घाड़ तन के खसरा नम्बर 1843 में 8 बीघा के करीब गौचर भूमि पर बिलायती बम्बूलों को निकलवाकर कब्ज़ा कर रहा है ।
एक माह पहले से रात्रि में जेसीबी मशीन चलाकर बिलायती बम्बूलों को निकलवाकर गौचर भूमि पर कब्ज़ा कर रहे हैं, जिसके कारण काफ़ी लोगों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है।
28 फ़रवरी को ही प्रार्थी ने घाड़ थानाधिकारी को लिखित में प्रार्थना पत्र पेश कर आरोपियों द्वारा गौचर भूमि पर किये जा रहै अतिक्रमण को रोकने का अनुरोध किया था, लेकिन पुलिस थाना द्वारा कार्यवाही नहीं करने के कारण उन्होंने सीमेंट के पोल भी तारबंदी के लिए डाल दिये है।
परिवादी ने यह भी आरोप लगाया कि अधिकांश गौचर भूमि पर कब्ज़ा करने वाले लोगों पर कार्यवाही नहीं होने के कारण भूमाफियाओं के हौसले बुलंद हो रहे हैं ।
परिवादी ने यह भी कहा कि ग्राम पंचायत को भी मौखिक रूप सेअवगत कराया था लेकिन उन्होंने तहसील में शिकायत दर्ज कराने के लिए कह कर मामलें से पल्ला झाड़ लिया ।
गत वर्ष पंचायत द्वारा इसी गौचर भूमि पर महानरेगा योजना में काम कराया था , आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है तो गौचर भूमि के लिए लोगों द्वारा जन आंदोलन किया जायेगा ।
जिला प्रसाशन द्वारा अधिकांश भूमाफिया के खिलाफ कार्यवाही नहीं करने का परिणाम सामने है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -