जे पी शर्मा
बनेड़ा – उपखण्ड सर्किल के सरदारनगर ग्राम के गावई तालाब पर बनाए जा रहे एनिकट पर निर्माण पर ग्रामीणों ने रोक लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। सरदारनगर गांव के लोगों ने शनिवार को आयोजित फोलोअप शिविर के दौरान शिविर प्रभारी एवं विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया को ज्ञापन देकर के बताया कि वाटर शैड विभाग द्वारा गावंई तालाब पर एनिकट निर्माण से तालाब में पानी की आवक बाधित होगी। लोगों ने प्रशासन से एनिकट निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में कन्हैयालाल मदन लाल मोहन लाल बालुराम शिवा माली सहित अन्य जने उपस्थित थे ।


