Homeराजस्थानकोटा-बूंदीछात्र छात्राओं को दिया योग प्रशिक्षण,Gave yoga training to students

छात्र छात्राओं को दिया योग प्रशिक्षण,Gave yoga training to students

छात्र छात्राओं को दिया योग प्रशिक्षण
स्मार्ट हलचल दिलीप जैन
चौमहला
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चौमहला व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रनायरा में देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार की छात्राओं केतकी भालेराव,सलोनी व शैलजा ने छात्र छात्राओं को योग प्रशिक्षण दिया l जिसमें सूर्य नमस्कार,प्राणायाम व ध्यान का अभ्यास कराया साथ ही छात्राओं को योग एवं प्राणायाम का महत्व समझाया lइस दौरान उन्होंने छात्र छात्राओं को भावी जीवन की दिशा धारा व जीवन प्रबंधन कौशल की जानकारी दी l कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं सहित उप प्रधानाचार्य कैलाश बुनकर,आशा सुनेजा,कविता मेहर,पवन सैनी,संजू चौधरी सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा l अंत में प्रधानाचार्य आफताब अहमद खान ने धन्यवाद दिया lरनायरा स्कूल में भी स्टाफ उपस्थित रहा।जानकारी प्राप्त कर स्कूल के बच्चो ने खुशी व्यक्त की बच्चो ने कहा कि योग व जीवन प्रबंधन कौशल की जानकारी से हमने बहुत सीखा है।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES