विक्रम सिंह @काछोला
गौ तीर्थ द्वारिकाधीश सामुदायिक गौशाला काछोला में पूर्व विधायक दिवंगत श्री विवेक धाकड़ की जन्म जयन्ति पर विवेक सुषमा धाकड़ स्मृति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गौ माताओ को हरा चारा डाल श्रद्धांजलि अर्पित की गई
*मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दिवंगत पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की जयंती के अवसर पर दो दिवसीय परोपकार दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की बहन एवं विवेक सुषमा धाकड़ चैरिटेबल ट्रस्ट की चैयरमैन दीपशिखा धाकड़ ने गौ तीर्थ द्वारिकाधीश गौशाला काछोला में गायों को हरा चारा डाला और कहा कि मनुष्य के जीवन का बड़े से बड़ा कष्ट गौ माता की सेवा करने से दूर हो जाता है।गाय में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास होता है। गाय की सेवा करने से सभी देवी-देवता प्रसन्न होते हैं, वहीं घर में सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य का वरदान मिलता है।इतना ही नहीं, गाय की सेवा से कुंडली के सभी दोष दूर हो जाते हैं।और कहा कि गाय, गंगा और गीता भारतीय संस्कृति और जीवन के आदर्श है जिनका पालन करने से व्यक्ति और राष्ट्र का उत्थान होता है,,*
*इस अवसर पर विवेक सुषमा धाकड़ स्मृति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 219 गौ माता के लिए हरा चारा भेंट किया गया*
विवेक सुषमा धाकड़ स्मृति चैरिटेबल ट्रस्ट की चेयरपर्स दीपशिखा धाकड़ ने इस अवसर पर गौ माताओं का पूजन किया एवं गौ माता को हरा चारा डालकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया
इस अवसर पर विवेक सुषमा धाकड़ स्मृति चैरिटेबल ट्रस्ट की चेयरपर्सन दीपशिखा धाकड़ प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष राजस्थान कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ शिव भगवान रेगर , मांडलगढ़ उप प्रधान बंटी धाकड , कांग्रेस कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एडवोकेट कन्हैया लाल रेगर, द्वारकाधीश मंदिर के मुख्य पुजारी रामस्वरूप धाकड़, शिव मंदिर निर्माण एवं प्रबंधन समिति त्रिवेणी संगम के सदस्य कन्हैयालाल धाकड़ हिंदू सिंह जी का खेड़ा, गोपाल धाकड़ जवानपुरा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र कुमार रेगर, कांग्रेस सेवादल के जिला महामंत्री अब्दुल सलाम रंगरेज, जीएसएस डायरेक्टर राजेंद्र सिंह सोलंकी, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष निलेश कुमार मंत्री, किसान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शंभूलाल जाट, युवा कांग्रेस के संपत जाट, असलम नागोरी, नंदलाल कुमावत, लोकेंद्र सिंह शक्तावत, विनोद कंजर, उम्मेद सिंह शक्तावत, पप्पू लाल धाकड़ शंकर लाल धाकड़
छीतर लाल धाकड़ बल्दरखा, पप्पू धाकड़ जीतू धाकड़ जवानपुरा मोनू धाकड़ देवराज धाकड़ कालूराम गुर्जर शंकर गुर्जर अनिल धाकड़ कन्हैयालाल धाकड़ ओमप्रकाश धाकड़, आदि मौजूद थे













