पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । कोतवाली थाना क्षेत्र में गाय की पूछ काटकर हनुमान मंदिर के गेट पर रखने के मुख्य आरोपित को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट लाया गया,जहा से उसे पुलिस रिमांड पर भेजा गया।इस घटना को लेकर भीलवाड़ा में लगातार दो दिन तक तनाव की स्थिति रही थी और आक्रोशित गौ भक्तों को रोकने के लिए पुलिस को कई बार लाठीचार्ज भी करना पड़ा था। जानकारी के अनुसार 25 अगस्त को कोतवाली थाना क्षेत्र में एक गाय की पूछ काट कर हनुमान मंदिर के गेट पर रखने के मामले में पुलिस ने बुधवार को मुख्य आरोपी बबलू पिता निसार मोहम्मद को गिरफ्तार किया था।गुरुवार को आरोपित को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश करने लाया गया।कोर्ट ने आरोपित को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। आपको बता दे की इस घटना को लेकर भीलवाड़ा में लगातार दो दिन तक तनाव की स्थिति रही थी और आक्रोशित गौ भक्तो पर पुलिस को कई बार लाठीचार्ज भी करना पड़ा था।