रोहित सोनी
आसींद । भीलवाड़ा के आसींद से खबर है जहां सिंगर व गायक कलाकार राजू रावल के साथ समाज विशेष के व्यक्ति द्वारा गुरुवार देर रात मारपीट का मामला सामना आया है। यह पूरी घटना आसींद के नगड़िया रोड की बताई जा रही है। जहां सिंगर राजू रावल गुरुवार को आसींद आए थे और आसींद से वह करेड़ा जा रहे थे। इस दौरान नगड़िया रोड पर खड़े टैक्टर ट्रॉली को हटाने की बात पर सामुदायिक विशेष के लोगों ने राजस्थानी सिंगर राजू रावल पर हमला कर दिया। हमले की सूचना के बाद हिंदू संगठन के लोग आसींद थाने के बाहर पहुंचकर भारी मात्रा में एकत्रित हो गए । पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 3 लोगों को हिरासत में ले लिया है। देर रात आसींद थाने के बाहर हो रहे विरोध प्रदर्शन पर पुलिस प्रशासन द्वारा समझाइश करवाकर मामले को शांत करवाया गया। वही इस मामले को लेकर x पर मांडल के पूर्व विधायक रामलाल जाट ने x पर लिखा कि राजस्थानी गायक कलाकार राजू रावल के साथ सत्र में हुए जानलेवा हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं स्थानीय पुलिस प्रशासन मामले को गंभीरता से लेते हुए जो भी दोषी हो उन पर सख्त कार्रवाई करें ताकि इस तरह की घटना की पुर्नवृत्ति मतलब दुबारा ना हो। वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया था। फिलहाल पुलिस द्वारा राजू रावल की रिपोर्ट पर कार्रवाई की जा रही है। आसींद पुलिस ने मीरा बक्ष जाती मुसलमान,जावेद बक्ष ओर
साजिद बक्ष जाती मुसलमान को गिरफ्तार कर लिया है ओर पूछताछ जारी है।