रामप्रसाद माली
गंगापुर/स्मार्ट हलचल/अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्ति कुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गायत्री चेतना केन्द्र गंगापुर द्वारा सहाड़ा तहसील स्तरीय भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के उत्कृष्ट शिक्षक छात्र सम्मान समारोह एवं पारितोषिक वितरण आयोजित किया गया कार्यक्रम मधुसूदन बागरानी संयुक्त निदेशक सेवानिवृत्त की अध्यक्षता में, मुख्य अतिथि श्रीशकर सिंह राणावत सेवानिवृत प्रधानाचार्य एवं अक्षय राजसिंह झाला ACBEO सहाड़ा के विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजन किया गया गायत्री परिवार के तहसील संयोजक चांदमल सेन ने जानकारी दी की इस कार्यक्रम में कक्षा 5 से 12 तक मे प्रथम-द्वितीय तृतीय आने वाले 24 विद्यार्थी एवं 18 उत्कृष्ठ सेवा शिक्षको को स्मृति चिन्ह साहित्य द्वारा पारितोषिक वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी अनिल बहेडिया, सहायक ट्रस्टी शंकर लाल सोमानी, महेश दाधीच, जमनालाल सुथार, रामचन्द वैष्णव, जमनेश पारीक, नारायण लाल अहीर सहित ,अन्य गायत्री परिजन उपस्थित थे।