गायत्री परिवार ने निकाली रथ यात्रा,1001 दीपक जलाकर की महाआरती
मुकेश खटीक
मंगरोप।शनिवार को शांतिकुज हरिद्वार से ज्योति कलश रथ यात्रा कस्बे में पहुंची।करीब 1 हजार की संख्या में पहुंचे कस्बे वासियों ने माता के मंड पहुंच कर अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। रथ यात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गो से गुजरते हुए बड़ा मंदिर स्थित रावला चौक पहुंची।मोहनलाल दरियावत ने बताया कि गायत्री परिवार के सूत्र संचालक परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा सन 1926 में एक अखंड दीपक प्रज्वलित किया गया।यह अखंड दीपक आज भी शांतिकुंज हरिद्वार में स्थापित व प्रज्वलित हैं जिसे वर्ष 2026 में 100 वर्ष पूरे हो जाएंगे श्रीराम शर्मा आचार्य की सहधर्मिणी वंदनीय माताजी भगवती देवी का जन्म भी 1926 में हुआ था और वह जीवन पर्यंत युग निर्माण आंदोलन को चरम पर पहुंचाने में लगी रही।उन्होंने पूरे विश्व में अश्वमेघ यज्ञ का संचालन किया उनकी जन्मशताब्दी आगामी वर्ष 2026 में है इस अवसर पर पूरे देश में ज्योति कलश रथ यात्रा निकाली जा रही है।इस दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा का शुभागमन शनिवार को कस्बे में हुआ।बड़ी संख्या में कस्बे वासियों ने माता के मंड पहुंचकर यात्रा का भव्य स्वागत किया।रथ यात्रा पूरे गांव में घर-घर के बाहर पहुंची जहां लोगों ने घरों के बाहर पूजा अर्चना की व मां गायत्री का आशीर्वाद लिया।रथ यात्रा बड़े मंदिर स्थित रावला चौक में पहुंची जहां बड़ी संख्या में महिलाओं,बच्चों एवं पुरूषों ने 1001 दीपक जलाकर महाआरती की।केदार दास वैष्णव की अगुवाई में विशाल दीप यज्ञ का आयोजन किया गया।इस महा अनुष्ठान में मंगरोप गायत्री परिवार के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।