रोहित सोनी
आसींद । शंभुगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए गेंहू के खेत मे छिपाकर की जा रही अफीम की अवैध खेती का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मौके से 4425 अफीम के पौधे जब्त किए है जिनकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ो में आंकी गई है। इस मामले में खेत मालिक फरार है वही खेत का सिजारी मतलब रखवाले को गिरफ्तार किया गया है। शंभुगढ़ थानाधिकारी आशुतोष पांडे मय जाप्ता ईरास ग्राम पंचायत क्षेत्र के माधोपुरा गांव में मुखबिर की सूचना पर पहुँचे जंहा पर स्थानीय व्यक्तियों द्वारा गेंहू के खेत मे अफीम की खेती की जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई जिसमें यह अवैध खेती पकड़ी गई। गिरप्तार आरोपी छितर मल भील खेत पर रखवाली करता है मुख्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। खेत मालिक हरफूल गुर्जर मौके से फरार है आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस अवैध खेती के पीछे ओर कोन कौन लोग शामिल है और आरोपियों का नेटवर्क कहा तक फैला हुआ है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी अवैध रूप से उगाई गई इस अफीम को कहा और किसे बेचने की फिराक में थे साथ ही इस खेती के लिए उन्हें किन किन लोगों का समर्थन मिला था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हे और अग्रिम अनुसंधान जारी है।