Homeराजस्थानकोटा-बूंदीसात माह में पश्चिम मध्य रेल ने 31 मिलियन टन से अधिक...

सात माह में पश्चिम मध्य रेल ने 31 मिलियन टन से अधिक माल लदान किया

गतवर्ष की तुलना में लगभग 7 प्रतिशत अधिक माल लदान किया

कोटा। स्मार्ट हलचल|पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक के निरंतर मॉनेटरिंग में पश्चिम मध्य रेल पर फ्रेट लोडिंग बढ़ाने के उद्देश्य से समय-समय पर विभिन्न बैठकें आयोजित की जाती हैं। इसी कड़ी में वाणिज्य व परिचालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा भोपाल, जबलपुर एवं कोटा तीनों मण्डलों में फ्रेट लोडिंग को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। जिसके परिणामस्वरूप पश्चिम मध्य रेल ने चालू वित्तीय वर्ष के अक्टूबर 2025 माह में 04.34 मिलियन टन माल लदान किया।

इस प्रकार पश्चिम मध्य रेल गुड्स लोडिंग में चालू वित्तीय वर्ष 2025 के अप्रैल से अक्टूबर तक कुल 31.46 मिलियन टन माल लदान किया, जबकि गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में 29.48 मिलियन टन माल लदान किया था, जो कि 6.71 प्रतिशत अधिक है।

माल यातायात के लिए निम्नलिखित प्रयास किये जा रहे हैं :-

• नई रेल लाइन/दोहरीकरण/तिहरीकरण जैसे अधोसरंचना कार्यों में गति प्रदान की जा रही है।
• मालगाड़ियों की औसत गति में वृद्धि करके अलग-अलग रेल खण्ड की क्षमता में वृद्धि और इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी बढ़ाया। साथ ही साथ ऑपरेशनल सुधार भी किए गए।
• गुड्स टर्मिनल की वर्किंग में सुधार एवं मालगाड़ियों के डिटेंशन को कम किया गया। इससे मालगाड़ियों के संचालन में तेजी आई और माल ढुलाई में वृद्धि हुई।
• माल गोदामों में राउण्ड द क्लॉक यानि चौबीस घंटे लोडिंग एवं अनलोडिंग सेवाएँ शुरू की गईं ।
• नए माल गोदामों को विकसित करके उन्नयन कार्य किया जा रहा है।
• गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल/ साइडिंग को बढ़ाने का निरंतर प्रयास किये जा रहे है।

पश्चिम मध्य रेल द्वारा माल यातायात की उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है और आगे भी जारी रखेगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES