Homeराज्यउत्तर प्रदेशरेलवे बोर्ड अध्यक्ष संग महाप्रबंधक ने महाकुंभ तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण

रेलवे बोर्ड अध्यक्ष संग महाप्रबंधक ने महाकुंभ तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण

रेलवे बोर्ड अध्यक्ष संग महाप्रबंधक ने महाकुंभ तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण

भारतीय रेल श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उठाए कदम

यूपी
वाराणसी। स्मार्ट हलचल/महाकुंभ 2025 में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार ने महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर संग प्रयागराज रामबाग और झूंसी स्टेशनों का निरीक्षण किया। 26 अक्टूबर 2024 को रेलवे बोर्ड ने झूंसी- प्रयागराज रामबाग के बीच गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का मोटर ट्राली से निरीक्षण किया, जहां मुख्यालय और मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

महाकुंभ के लिए तैयारियों का जायजा
प्रयागराज संगम में लगने वाले महाकुंभ 2025 में यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से झूंसी और प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर विस्तृत निरीक्षण किया गया। अध्यक्ष सतीश कुमार ने श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए दोनों स्टेशनों पर चल रहे यात्री सुविधा विस्तार कार्यों की समीक्षा की और संतोष जताया। उन्होंने शेष कार्यों को तय समय सीमा में गुणवत्ता मानकों के अनुसार पूरा करने का निर्देश दिया।

निर्माणाधीन पुल पर प्रगति का अवलोकन
चेयरमैन ने गंगा नदी पर बन रहे महत्वपूर्ण रेल ब्रिज सं 111 पर मोटर ट्राली से निरीक्षण कर वरिष्ठ अधिकारियों और इंजीनियरों के साथ प्रगति की समीक्षा की। यह पुल 76.2 मीटर स्पान के 24 गर्डरों के साथ लगभग 2 किमी लंबा है, और इसका कार्य अब अंतिम चरण में है। दोनों सिरों पर डक्ट से गर्डर लॉन्चिंग का काम पूरा हो चुका है, और झूंसी-प्रयागराज खंड का 96% फार्मेशन कार्य पूरा हो गया है।

झूंसी स्टेशन पर सुविधाओं का विस्तार
झूंसी स्टेशन पर निर्माणाधीन सेकंड एंट्री के सर्कुलेटिंग एरिया में यात्री प्रतीक्षालय, बाउंड्री वाल, हाई मास्ट लाइट, अस्थाई शौचालय और रात्रिकालीन अप्रोच सड़क का गहन निरीक्षण किया गया। अध्यक्ष ने स्टेशन भवन, फुटओवर ब्रिज, प्लेटफॉर्म पर चल रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। कुम्भ मेला के दौरान यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया गया और चिन्हित स्थलों पर विशेष इंतजाम किए जाने की जानकारी प्राप्त की।

प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर विकास कार्यों की समीक्षा
प्रयागराज रामबाग स्टेशन का निरीक्षण करते हुए कुम्भ मेला के लिए बन रहे यात्री आरक्षण केंद्र, अनारक्षित टिकट काउंटर, अस्थाई फूड एवं वाटर वेंडिंग स्टॉल, प्रतीक्षालय, सीसीटीवी सर्विलांस, बाउंड्री वाल और भीड़ नियंत्रण के लिए नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था देखी गई। इसके अलावा, यात्रियों की सुविधाओं के लिए अतिरिक्त प्रवेश और निकास मार्ग, स्थाई एवं अस्थाई प्लेटफॉर्म, यात्री शेड, आरसीसी बेंचों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई। अध्यक्ष ने टिकट काउंटर पर टिकट खरीद रहे यात्रियों से संवाद कर टिकट मिलने में लगने वाले समय का फीडबैक लिया और यात्रियों की संतुष्टि पर संतोष व्यक्त किया।

प्रयागराज-झूंसी रेल खंड का दोहरीकरण
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह और जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को बताया कि बनारस से झूंसी तक 111.37 किमी का दोहरीकरण कार्य विद्युतीकृत लाइनों के साथ पूरा हो चुका है। शेष प्रयागराज रामबाग से प्रयागराज तक का 2.22 किमी खंड 21 अक्टूबर को पूरा किया गया। झूंसी-प्रयागराज रामबाग सेक्शन का 5.404 किमी रेल खंड, जिसमें यह महत्वपूर्ण पुल भी शामिल है, दिसंबर 2024 तक शुरू कर दिया जाएगा। दोहरीकरण के बाद इस खंड पर अधिक यात्री गाड़ियों का तेज गति से परिचालन संभव होगा और यात्रा समय में कमी आएगी।

महाकुंभ 2025 के लिए किए जा रहे ये तैयारियां रेलवे की तरफ से यात्रियों की सुविधा में नए आयाम जोड़ने का प्रतीक हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES