अजीम खान चिनायटा
हिण्डौन।स्मार्ट हलचल/जाट समाज चौरासी 18 गांव ब्रान्च महू की आम सभा हनुमान मन्दिर महूखास पर जाट समाज 84 अध्यक्ष गजानन्द चौधरी की अध्यक्षता में रखी गई । सभा में समाज सुधार के निम्न प्रमुख विन्दुओं पर चर्चा की गई (1) भात जामने में कपडा और बर्तन की जगह नकद राशी का उपयोग (2) आमन्त्रण और निमन्त्रण कार्ड व्हाटसप द्वारा प्रेषित करना (3) शादीयों में बरात दिन में रखना दहेज का दिखावा बन्द करना (4) शराब आदि दुर्व्यसन पर पाबंदी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह रखना । सभा का जाट समाज 18 गांव महामंत्री कप्तान सिह तोमर ने संचालन किया तथा जाट समाज चौरासी कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे । सभा में देवीसिंह सोलंकी, हरिसिंह, कैलाशी क्यारदा वीरेन्द्र, करतार धंधावली, भगवान सिंह अध्यक्ष महू ब्रांच 18 गाव, भरतलाल कोषाध्यक्ष 18 गांव, कुम्हेर डागुर, विजय सिंह, प्रिन्टू सोलंकी, प्रताप बैनीवाल, अशोक बैनीवाल, कुम्हेर सोलंकी, धर्मराज जाट, शिवगणेश, भरत सिंह, नरेश सोलंकी, राजेश सोलंकी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।