(बद्री लाल माली)
गुरला|स्मार्ट हलचल|भीलवाड़ा जिले के गुरलां गांव में माली मोहल्ला स्थित वार्ड नंबर 4 में राम मंदिर पर महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा संस्थान गुरला में माली समाज की साधारण बैठक का आयोजन रविवार पुर्णिमा को हुआ
बेठक अध्यक्ष बंशीलाल गढ़वाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें नव निर्मित माली समाज नोहरे पर चर्चा हुई। साथ ही श्री राम मंदिर में आगामी आने वाले त्योंहार दीपावली पर अन्नकोट पर भी चर्चा हुई। समाज के व्यक्तियों ने समाज में हुए कार्य पर अपना अपना पक्ष रखा


