नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का किया स्वागत, सिसोदिया बने अध्यक्ष।
ओम जैन
शंभूपुरा।।स्मार्ट हलचल|मीरा स्मृति संस्थान चित्तौड़गढ़ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के निर्वाचन के पश्चात पहली साधारण सभा सम्पन्न हुई। सभा में सर्वप्रथम नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।
संस्थान अध्यक्ष अनिल शिशोदिया एवं पदाधिकारियों ने माँ मीरा की छवि पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया और सभा की कार्यवाही प्रारम्भ की।
अध्यक्ष अनिल शिशोदिया ने उपस्थित सभी सदस्यगण एवं पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए नवीन संकल्प के साथ संस्था की गरिमामय परम्परा को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
कार्यसूची के अनुसार संस्थान के संविधान में कुछ महत्वपूर्ण संशोधन, परिवर्तित परिस्थितियो एवं समय की मांग के अनुसार किये गये। संशोधन प्रस्ताव संस्थान के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश औदिच्य ने विस्तार से सदन के समक्ष विचारार्थ रखे जिन्हें उपस्थित सभी सदस्यों ने स्वीकृति दी।
मीरा महोत्सव 2025 के आयोजन पर चर्चा हुई जिसमें अध्यक्ष अनिल शिशोदिया ने विस्तार से बताया कि इस बार 6 से 8 अक्टूबर तक मीरा महोत्सव का तीन दिवसीय भव्य आयोजन किया जायेगा। इस हेतु व्यापक स्तर पर कलाकारों, सांस्कृतिक संगठनों एवं भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय, परिश्चम क्षेत्र सांस्कृति केन्द्र उदयपुर, उत्तर मध्य सांस्कृतिक केन्द्र, प्रयागराज, उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र पटियाला एवं पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र कोलकाता से प्रतिनिधि कलाकार भिजवाने हतु सम्पर्क किया जा रहा है। गुजरात सरकार के संस्कृति मंत्रालय से भी एक दल भिजवाने हेतु अनुरोध किया गया है।
मेवाड़ विश्वविद्यालय, मेवाड़ गर्ल्स कॉलेज एवं स्थानीय कलाकारों को भी उनकी प्रस्तुति हेतु आमंत्रित किया जा रहा है। शिशोदिया ने बताया कि वे स्वयं तीन दिन दिल्ली में रहकर भारत सरकार के संस्कृति मंत्री एवं अन्य संबंधित विभागों से सम्पर्क कर श्रेष्ठ कलाकारों को इस महोत्सव में बुलाने का सतत प्रयास कर रहे हैं।
संस्थान के विभिन्न आयोजनों एवं गतिविधियों को सम्पादित करने हेतु विभिन्न समितियों का भी गठन किया गया है।
पूरे सदन के आग्रह पर निवर्तमान अध्यक्ष सत्यनारायण समदानी के अनुभव एवं संस्थान को दिये गये दीर्घकालीन योगदान के लिए उन्हें शॉल, पगड़ी एवं मालाओं से सम्मानित किया गया। सदन ने यह भी सर्वसम्मत निर्णय किया कि समदानी संस्थान के संरक्षक पद पर रहेंगे एवं संस्थान की त्रैमासिक पत्रिका ‘मीरायन’ के मुख्य सम्पादक पद का निर्वहन निरन्तर करते रहेंगे।
इस अवसर पर संस्थान के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश औदिच्य, अर्जुन मूंदड़ा, सहसचिव अनन्त समदानी, सुमंत सुहालका आदि सभी गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।