कोटा।स्मार्ट हलचल|सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में सक्रिय राउंड टेबल 281 ने रविवार को एक निजी होटल में आयोजित अपनी 10वीं वार्षिक आमसभा में ‘बी द गेमचेंजर’ थीम के साथ नई कार्यकारिणी का चुनाव किया। सर्वसम्मति से सिद्धार्थ पौद्दार को नया अध्यक्ष चुना गया, जबकि श्रेष्ठ अग्रवाल सचिव के पद पर निर्वाचित हुए। नवगठित टीम में सारांश मित्तल उपाध्यक्ष, नभ शर्मा कोषाध्यक्ष और निमिश पराशर आईपीसी के पद पर नियुक्त किए गए।
एरिया चेयरमैन धर्मवीर पांडेय और वरुण मालू की गरिमामय उपस्थिति रहीं। आईपीसी निमिश पराशर द्वारा प्रस्तुत गत वर्षों के कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट के बाद सेवाभावी सदस्यों को सम्मानित किया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सिद्धार्थ पौद्दार ने समितियों का गठन करते हुए पर्यावरण एवं जल संरक्षण समिति, शिक्षा समिति और कम्युनिटी सर्विस समिति बनाई। प्रत्येक समिति को विशिष्ट लक्ष्य और जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
शिक्षा के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए अध्यक्ष पौद्दार ने घोषणा की कि राउंड टेबल का प्राथमिक उद्देश्य राजकीय विद्यालयों में कक्षा-कक्षों का निर्माण करना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि संस्था अपनी परंपरागत प्राथमिकताओं को बनाए रखते हुए सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए निरंतर कार्य करते रहेगे।