Homeभीलवाड़ाजिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में बिजली व्यवस्था पर दौडा़...

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में बिजली व्यवस्था पर दौडा़ करंट

विधायक गुस्से में भूले मर्यादा, कर्मचारियों को कह डाला चोर, डाकू, जनप्रतिनिधियों ने कहा राज बदला व्यवस्थाएं नहीं

जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई समस्याओं का अधिकारी करे त्वरित निस्तारण: जिला कलेक्टर नमित मेहता

(पंकज पोरवाल)

भीलवाड़ा।स्मार्ट हलचल/जिला प्रमुख श्रीमति बरजी बाई भील की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला परिषद साधारण सभा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी, मांडल विधायक उदयलाल भडाणा, आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला, सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया, मांडलगढ़ विधायक गोपाललाल खंडेलवाल, जिला कलेक्टर नमित मेहता, अतिरिक्त कलेक्टर ओमप्रकाश मेहरा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रभान सिंह भाटी, उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर सहित पंचायत समिति प्रधान, जिला परिषद सदस्यगण, वरिष्ठ अधिकारी व साधारण सभा के सदस्यगण मौजूद रहे। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत, पेयजल सड़क सहित अन्य विकास कार्यों व अन्य समस्याओ की जानकारी रखी गई। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई गई समस्याओं को त्वरित रूप से निस्तारण किया जाए जिससे की ग्रामीण क्षेत्रों के आमजन को राहत मिल सके। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में बिजली व्यवस्था पर चर्चा के दौरान जनप्रतिनिधियों में जबर्दस्त करंट दौड़ पड़ा। एक विधायक तो इतने गुस्सा हुए कि मर्यादा भूल गए। बिजली कर्मचारियों को चोर, डाकू तक कह डाला। सदस्यों ने राज बदलने के बावजूद व्यवस्थाएं नहीं बदलने का आरोप लगाया। अन्य विधायक ने बिजली अफसरों को घेरा। जिला प्रमुख बरजी देवी भील की अध्यक्षता में लगभग 12.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागर में बैठक शुरू हुई। लगभग डेढ़ घंटे से भी अधिक समय तक बिजली पर ही चर्चा में गुजर गया। शुरुआत में ही मांडल विधायक उदयलाल भडाणा बिजली एसई वीके संचेती पर भडक़ गए। उन्होंने कहाबिजली निगम के कुछ कर्मचारी अपने परिवार के सदस्य या रिश्तेदारों के नाम पर निगम में ठेकेदारी कर रहे हैं। ऐसेकर्मचारियों की लिस्ट बनाओ। उन पर कार्रवाई करो। जिन कर्मचारियों को ठेकेदार करनी है, वे पहले नौकरी से इस्तीफा दें, फिर ठेकेदारी करें। आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला, मांडलगढ़ विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल, सहाड़ा विधायक लादूलाल पीतलिया ने भी इसका समर्थन किया। विधायक सांखला ने बिजली निगम के कहा-एसई साहब, 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व था। आपके हुरड़ा एईएन कहां थे? पता करो। उनके ऑफिस पर राष्ट्रीय ध्वज भी जेईएन ने फहराया। हुरड़ा पंचायत समिति की कल आहूत साधारण सभा में भी एईएन नहीं आए। जिन बिजली कर्मचारियों के ट्रांसफर हो गए, उन्हें रिलीव क्यों नहीं कर रहे? उन्हें तुरंत रिलीव करो। एईएन आप से भी पावरफुल हैं क्या? मांडल विधायक भडाणा ने भी इससे सहमति जताई। बिजली निगम एसई संचेती ने जल्द रिलीव करने का आश्वासन दिया, पर विधायक नहीं माने। सदस्य तुरंत रिलीव करने पर अड़ गए। विधायक सांखला भी तैश में आ गए। उन्होंने-बिजली कर्मचारियों को चोक, डाकू तक कह डाला। भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने बैठक में भीलवाड़ा शहर में घरों के ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन से हादसों का मुद्दा उठाया। उन्होंने एसई से सर्वे करवा समाधान की बात कही। पटेल नगर में करंट से हादसे का उल्लेख किया। साधारण सभा में अवैध खनन के विषय पर जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में अवैध खनन के विरुद्ध गत 1 वर्ष में पांच गुना ज्यादा कार्रवाई हुई है एवं आगे भी अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध अभियान चला कर कार्रवाई की जाएगी। साधारण सभा में विधायकगणों व जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्य कराए जाने की मांग रखी। जिला प्रमुख व जिला कलेक्टर द्वारा विभिन्न विकास कार्यों करवाने की सहमति जाहिर की। साधारण सभा में शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, सिंचाई, मनरेगा, पशुपालन सहित ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विभागों की कार्य योजना व प्रगति पर चर्चा हुई।
25 -30 दिन तक नहीं बदलते ट्रांसफॉर्मर
जिला परिषद सदस्य नंदलाल गुर्जर ने गांवों में ट्रांसफॉर्मर से आयल व कोयल चोरी होने का मुद्दा उठाया। वे बोले 25-30 दिन तक ट्रांसफॉर्मर नहीं बदलते। ग्रामीण परेशान होते। पुलिस को भी चोर गिरोह पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। एसई संचेती ने एफआईआर की रिपोर्ट आते ही ट्रांसफॉर्मर बदलने का भरोसा दिलाया।
मीटिंग में नहीं आने वाले अफसरों पर कार्रवाई करो
विधायक खंडेलवाल ने कहा कि जब भी अफसर जिला परिषद या पंचायत समिति की मीटिंग में नहीं आए तो उन पर कार्रवाई हो। कलेक्टर ने पंचायत समिति की मीटिंग में गैर हाजिर रहने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES