Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़बेगूं एसडीएम की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल, सुनी आमजन की समस्याएं

बेगूं एसडीएम की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल, सुनी आमजन की समस्याएं

बेगूं एसडीएम की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल, सुनी आमजन की समस्याएं

स्मार्ट हलचल। महेन्द्र धाकड़

चितौड़गढ़। स्मार्ट हलचल।बेगूं क्षेत्र में उपखण्ड अधिकारी मनस्वी नरेश की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत ईटावा में रात्रि चौपाल आयोजित की गई। रात्रि चौपाल को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह दिखा गया। ग्रामीणों की समस्या के समाधान के लिए उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। विकास अधिकारी पंचायत समिति बेगूं को ग्रा.प. ईटावा में नरेगाा कार्य स्वीकृत करवाने सहित अधिषाशी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग बेगूं को ग्राम सहाडा ग्रा.प. ईटावा में रोड को डामरीकरण करवाने के लिए निर्देश दिए। अधिषाशी अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग बेगूं को ग्राम रतनपुरा व आकोडिया में पानी के टेंकर द्वारा पेयजलापूर्ति करने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामवासी सहाडा द्वारा सब सेंटर बनवाने हेतु अनुरोध किया। ग्रामवासी रतनपुरा,सहाडा व ईटावा द्वारा आंगनबाडी भवन की मरम्मत हेतु शिकायत की गई। जिसके संबंध में महिला एवं बाल विकास अधिकारी बेगूं को भवन की मरम्मत करवाने हेतु निर्देश दिए। जिसमें तहसीलदार बेगूं, उप तहसीलदार पारसोली, नायब तहसीलदार बेगूं, थानाधिकारी पारसोली, अधिषाशी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग बेगूं, अधिषाशी अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग बेगूं, ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी बेगूं, मुख्य ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी बेगूं,महिला बाल विकास अधिकारी बेगूं एवं ग्राम पंचायत ईटावा जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES