Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्दउदयपुर में कॉमर्स कॉलेज के महासचिव विश्वजीत ने किया सुसाइड

उदयपुर में कॉमर्स कॉलेज के महासचिव विश्वजीत ने किया सुसाइड

उदयपुर। कॉमर्स कॉलेज के महासचिव विश्वजीत सिंह शक्तावत का इस तरह अचानक दुनिया को अलविदा कहना उनके परिवार, दोस्तों और पूरे कॉलेज समुदाय के लिए गहरे सदमे की बात है। एक होनहार, जिम्मेदार और ऊर्जावान युवा, जिसने अपने नेतृत्व से अपने साथियों और कॉलेज को प्रेरित किया, वह आज हमारे बीच नहीं है।

हालांकि अब तक सुसाइ़ड की वजह पता नहीं चल पाई है. इसके लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है. विश्वजीत मोहन सुखाड़िया विश्वविद्यालय (MLSU) के दौरान छात्र राजनीति में काफी सक्रिय रहे थे. वह एमएलएसयू के संगठक कॉलेज कॉमर्स कॉलेज से महासचिव का चुनाव लड़ चुके हैं.

रिश्तेदार से मिलने गए थे विश्वजीत के परिजन

सवीना पुलिस के अनुसार विश्वजीत सिंह शक्तावत का परिवार शहर के तीतरड़ी में रहता है. मृतक के परिजन रिश्तेदार के घर थे. परिवार के सदस्य जब देवाली की तरफ गए तो विश्वजीत घर ही था. लेकिन जब परिजन घर लौटे तो दरवाजा भीतर से बंद था. परिजनों ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया.

सुसाइड के कारणों की वजह पता नहीं

लेकिन घर के भीतर से कोई आवाज नहीं आई. इसी के बाद परिजनों ने घर का गेट तोड़ दिया और वह घर में पहुंचे. जब वह अंदर पहुंचे तो वहां का दृश्य देखकर उनकी आंखे फटी रह गई. विश्ववजीत कमरे के भीतर फांसी पर लटका हुआ था. मृतक के शव को एमबी हॉस्पिटल लाया गया, यहां मोर्चरी में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया हुई. इस मामले में मृतक के भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस के मुताबिक विश्वजीत का शव पंखे से लटका मिला है, परिजनों ने किसी प्रकार की शंका जाहिर नहीं की है. आत्महत्या के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है.

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES