दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल/पोरवाल समाज के आराध्य देव राजा टोडरमल की जयंती पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमे समाज के प्रतिभावन को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष राधेश्याम मांदलिया ने की समारोह में कक्षा दसवीं बाहरवी में उच्च अंक प्राप्त करने वालो को समाज के अध्यक्ष राधेश्याम मांदलिया व युवा संगठन के अध्यक्ष अमित काला द्वारा सम्मानित किया, समाज के पंकज गुप्ता ने बताया की समारोह में कक्षा दसवीं के केशव पोरवाल,कृतिका पोरवाल,अनन्या पोरवाल कक्षा 12 वी आदिश पोरवाल, दिव्या पोरवाल व काली बाई मेधावी योजना में स्कूटी प्राप्त करने वाली छात्रा
आस्था गुप्ता, नवोदय में चयन होने पर अथर्व गुप्ता, व डेल टेक्नोलॉजीज बैंगलोर में चयन होने पर
आदित्य पोरवाल को सम्मानित किया गया वही समाज में सराहनीय कार्य के लिए मुकेश पोरवाल,मुकेश धनोतिया,शुभम गुप्ता का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन पंकज गुप्ता एवं दीपक डपकरा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर दिनेश काला,अशोक माँदलिया,किशोर गुप्ता,नरेंद्र धनोतिया,दिलीप सेठिया,प्रवीण गुप्ता ,मनोहर पोरवाल, बलराम डपकरा, दिनेश फरक्या, पंकज धनोतिया, मोनू पोरवाल ,हरिराम गुप्ता ,कैलाश गुप्ता,अमित पोरवाल सहित समाज महिला पुरुष मौजूद रहे।