Homeभीलवाड़ागेणोली ग्राम पंचायत के तीन गांवों में नारायणपुरा कुंडलियों , बिहारीपुरा घटिया...

गेणोली ग्राम पंचायत के तीन गांवों में नारायणपुरा कुंडलियों , बिहारीपुरा घटिया सीसी निर्माण 6महीने में टूटा,Genoli Gram Panchayat poor CC construction

स्मार्ट हलचल/मांडलगढ़ पंचायत समिति के ग्राम पंचायत गेणोली कई गांवो में घटिया सामग्री से सीसी रोड छ महीने में टूट गया ग्राम पंचायत के नारायणपुरा,कुंडलियों , बिहारीपुरा गांव में ग्राम पंचायत की ओर से सीसी रोड का निर्माण किया गया था लेकिन ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाया सीसी सड़क टूटकर पत्थर ननिकल गए ग्रामीणों ने सीसी सड़क में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाया है । ओर जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है मदन लाल गुर्जर , नारायण गुर्जर, मदन लाल गुर्जर , देवीलाल गुर्जर , शंकर भील , गोपाल भील , कालूलाल भील ,कैलाश भील , ग्रामीणों ने सरपंच व सचिन ठेकेदार से वापस नई सड़क बनाने की मांग की है

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES