रिपोर्टर – महावीर सेन, गेणोली
मांडलगढ़, स्मार्ट हलचल। दीपावली पर्व का उल्लास सोमवार को मांडलगढ़ कस्बे के गेणोली गांव में देखने को मिला। बाजारों में दिनभर रौनक रही, वहीं हेयर सैलूनों पर भी ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी। युवाओं ने फेशियल, हेयर स्टाइलिंग, दाढ़ी कटिंग, हेयर कलर व मेकअप करवाकर खुद को त्योहार के लिए तैयार किया।
सैलून संचालक ईश्वर सेन ने बताया कि सोमवार का पूरा दिन अत्यंत व्यस्त रहा। सुबह से लेकर रात 12 बजे तक ग्राहकों की आवाजाही निरंतर बनी रही। कई ग्राहकों ने तो भीड़ से बचने के लिए पहले ही बुकिंग करवा ली थी। दीपावली के अवसर पर सजने-संवरने का जोश युवाओं में खासा देखने को मिला।


