भीलवाड़ा । बिजौलिया पुलिस ने एक मकान से 7 बोरी चुराने वाले चोर को गिरफ्तार कर मात्र 8 घंटे में वारदात का खुलासा कर दिया । थाना प्रभारी गणेशराम ने बताया की बिजोलिया खुर्द निवासी अशोक धाकड़ ने मामला दर्ज करवाकर बताया की उनके मकान में रखी जीरे की कुल 7 बोरी चोरी हो गई है । पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए चोर की तलाश शुरू की चोर को पकड़ने के लिए सिसिटिवी खंगाले और मुखबिर की सहायता ली । जिसके बाद आरोपी कैलाश चंद्र धाकड़ निवासी बिजोलिया खुर्द को गिरफ्तार कर 104 किलो जीरा भी बरामद कर लिया ।