Homeराजस्थानजयपुर अलवरमहाशिवरात्रि पर निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा जुलुस

महाशिवरात्रि पर निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा जुलुस

नथाराम बोराणा

स्मार्ट हलचल,सोजत सिटी|प्रति वर्ष की भांति इस 48 वें वर्ष भी घांची समाज द्वारा महाशिवरात्रि के पर्व पर एक विशाल शोभायात्रा जुलूस निकाला जाएगा जिसमें घाची समाज के धर्मगुरु श्री पूरणदासजी महाराज की अखंड ज्योत के साथ शंकर पार्वती,पंजाबी बैंड सहित विभिन्न प्रकार की झांकिया आकर्षण का केंद्र रहेगी। यह जुलूस पांच मोहल्ला हॉल नवचौकीया से रवाना होकर जोधपुरिया गेट,पाली दरवाजा, सिनेमा हॉल तिराहा,मेन बाजार सब्जी मंडी,धान मंडी,चारभुजा नाथ मंदिर,मालियों की हवेली, घांचीयो की छोटी हताई, बिलाड़यिा गेट होते हुए पूर्णेश्वर नाम स्थित रुद्रेश्वर महादेव मंदिर पर जाकर विसर्जित होगा। जहां प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इसी कार्यम के तहत 16 फरवरी की रात्रि में घांची समाज चार मोहल्ला हॉल में एक विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। इस कार्यम को लेकर समाज बंधु तैयारियां में जुटे हुए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -