पोटलां । अयोध्या राम मंदिर में रामलला के विग्रह की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए अक्षत वितरण कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को गाजे बाजे के साथ जय श्री राम के उद्घोष से रावला चौक गणेश जी मंदिर पर गणेश जी भगवान को अक्षत भेंट करने के साथ हुई। कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर अक्षत, मंदिर का सूचना पत्रक व रामलला का चित्र बांट कर सभी से 22 जनवरी को अपने गली-मोहल्लों के मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मनाने का आह्वान किया जा रहा है श्री राम भक्त कार्यकर्ताओं ने बताया कि 30-35 लोगों की टोली द्वारा कार्यक्रम को अभुतपूर्व, ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी निष्ठा और लगन से कार्य कर रहे हैं सभी लोग इन पूजित अक्षतों के माध्यम से इस अवसर का साक्षी बनने के लिए आमंत्रित हैं व सभी लोग अपने घरों, मंदिरों और देवस्थानों पर दीपक स्वरूप श्री राम ज्योति जलाकर उत्सव मनाने का लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा है अक्षत वितरण घरों के अलावा सभी देव स्थानों सहित कस्बे के सरकारी, अर्ध सरकारी, गैर सरकारी महकमों में भी अक्षत देकर आमंत्रित किया जा रहा है अक्षत वितरण टोली का जगह जगह लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर एवं अल्पाहार, जलपान करवाकर वितरण टोली का सम्मान किया जा रहा है इस दौरान संघ दृष्टि से पोटलां उपखंड के 3 मंडल सहित 35 गांवों में भी अक्षत वितरण का कार्यक्रम जोरो शोरो से जारी है