बिजोलिया : क्षेत्र के जलेरी नयानगर में गुरुवार को एक 35 वर्षीय युवक रास्ते में मौजूद पत्थर खदान में पैर फिसलने से गिर गया। खदान में युवक के गिरने की सूचना पर नजदीक में काम कर रहे मजदूर युवक को गंभीर हालत में क़स्बा स्थित अस्पताल लाए । जहाँ चिकित्सक डॉ . अंसार ख़ान ने युवक को मृत घोषित कर दिया । ख़ान ने बताया की युवक के सिर पर गंभीर चोट आने के कारण उसकी मौत हो गई । पुलिस ने बताया कि बंजारो की जलेरी निवासी 35 वर्षीय भगवती लाल पिता दुर्गा लाल बंजारा गुरुवार दोपहर में पैदल ही घर जा रहा था , इस दौरान रास्ते में ही सड़क किनारे स्थित बंद पड़ी ख़दान में उसका पैर फिसल गया और 30 फिट गहरी खदान में गिरने से गंभीर घायल हो गया। सूचना पर नजदीक काम कर रहे मजूदर घायल को अस्पताल लाए । जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया । मृतक शादीशुदा है , जो क्षेत्र में पत्थर खदानों पर मजदूरी का काम करता था । फ़िलहाल मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।