भगवानपुरा 18 जुलाई 2025( श्याम सुंदर सोनी) भगवानपुरा में विगत 2 दिन से जहां एक ओर सांप निकल रहे हे तो वहीं शुक्रवार सुबह वार्ड नंबर 7 के मोहल्ले में चंदन गोयरा राकेश उपाध्याय के घर पर निकला जिससे मोहल्ले में हड़कंप मच गया । मौके पर वार्ड पंच मनोज सोनी ने पहुंचकर मगना कालबेलिया को सूचना दी और जानवर को जंगल में छुड़वाया । ग्रामीण मनीष उपाध्याय, बबलू शर्मा, मुकेश उपाध्याय इन सभी की मदद से समस्या का समाधान किया गया ।