सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बेke ड़साणिया का खेड़ा गांव में सोपुरा रोड पर बाबा रामदेव मंदिर के पास घर के बाहर बैठी दो वृद्ध बहनों को एक कार ने टक्कर मार दी, जिसमें दोनों बहने गंभीर रूप से घायल हो गई, जिनको जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार जारी है । सूचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने बताया कि सोपुरा रोड़ पर बाबा रामदेव मंदिर के पास ड़साणिया का खेड़ा निवासी प्यारी पत्नी कालू बलाई व धातु पत्नी नंदा बलाई दोनों बहने अपने घर के बाहर बैठी हुई थी, इसी दौरान एक कार ने दोनों बहनों को टक्कर मार दी, जिसे दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गई, जिनको परिजन जिला चिकित्सालय ले गए, जहां प्राथमिक उपचार जारी हैं ।।