पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । शहर के चंद्रशेखर आजाद नगर क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । मामला शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र का है यहां चन्द्र शेखर आजाद नगर के सी सेक्टर में रहने वाले राजू चंदवानी पिता अर्जुन दास चंदवानी ( 38 ) ने अपने घर पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी । मृतक की पत्नी जब कमरे में उसे उठाने गई तो उसे अपना पति फांसी के फंदे पर झूलता नजर आया । सूचना मिलने पर प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवा कर महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में भिजवाया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया । मृतक चंद्र शेखर आजाद नगर में ही प्लास्टिक का आइटम का ठेला लगाता है । आत्महत्या करने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।