राजेश कोठारी
करेड़ा। थाना क्षेत्र के निम्बिया गांव में गत दिनों देर रात एक मकान पर धावा बोलकर दो कारों में तोड़फोड़ कर पत्थर फेंकने के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। एस आई रेवत सिंह ने बताया कि निम्बिया निवासी पवन सिंह पिता घीसा सिंह रावत ने गत दिनों दिनों रिपोर्ट देते हुए बताया कि मध्य रात्रि को प्रकाश लूहार, मुकेश कुमार, विनोद , घीसा सहित अन्य आधा दर्जन से ज्यादा बाइक सवार होकर उसके घर में घुसकर गुवाडी में खडी दो गाड़ीयों में जमकर तोड़फोड़ करते हुए आरोपीयों ने पथराव भी किया । जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आमनेर निवासी दिनेश पिता पप्पू सिंह रावत,भीम निवासी जितेंद्र पिता आसु सिंह रावत, निबिया निवासी घीसा सिंह पिता शंभू सिंह रावत, प्रकाश पिता किशन लौहार, मुकेश पिता लक्ष्मण लौहार को गिरफ्तार कर सभी को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।