आसींद । नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की कोशिश के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पीड़िता की मां ने आरोपी पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। इस संबंध में रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की तप्तीश शुरू कर दी है।पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि एक युवक उसके घर में देर रात अनाधिकृत तरीके से प्रवेश कर उसकी नाबालिग बेटी से खोटा काम करने की कोशिश करने लगा। बेटी के विरोध करने व चिल्लाने पर मां नाबालिक बेटी के कमरे की ओर दौड़ी तभी आरोपी युवक ने कमरे को अंदर से बंद कर दिया। मां ने जोर शोर से गेट खड़खड़ाया तब गेट खोला तो उसन आरोपी युवक को पकड़ लिया ।महिला ने बताया कि आरोपी उन्हें जान से मारने और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी भी दे रहा है। घटना के वक्त पीड़ित महिला के घर में कोई पुरुष मौजूद नहीं था। बाद में उन्होंने परिवार के सदस्यों को जानकारी दी। उसके बाद परिवार के सभी सदस्य मौके पर पहुंचे और आरोपी को पुलिस को.सूचित किया। वहीं पीड़ित महिला ने मामला दर्ज नही करने का डीवाईएसपी पर भी आरोप लगाया है।
पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी को पुलिस के हवाले किया उसके बाद आरोपी युवक व प्रशासनिक अधिकारी ने मिलीभक्ति कर मेरे परिवार पर झूठा एससी एसटी का मामला दर्ज कर लिया। हमारे घर से आरोपी युवक को पुलिस के हवाले किया गया था जब हम मौके पर पुलिस को रिपोर्ट दे रहे थे तो मौके पर पहुंचे श्रवण मीणा ने थाने पर आकर रिपोर्ट दर्ज करवाने की बात कही। जब हम थाने पर रिपोर्ट लेकर पहुंचे तो हमसे पहले ही युवक के परिजन व प्रशासनिक अधिकारियों ने मिलकर मेरे परिवार के खिलाफ एससी एसटी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जब हमने हमारी आपबीती पुलिस को बताई और रिपोर्ट देना चाहा तो उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आप झूठा मामला दर्ज करवा रहे हो रिपोर्ट देने के बावजूद मामला दर्ज नही होने पर परिजनों ने भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर पुलिस द्वारा किए गए घटनाक्रम की जानकारी दी । जिसके बाद थाने में मामला दर्ज किया गया। आसींद डीवाईएसपी ने मिलीभक्ति करते हुए पुलिस की मौजूदगी में रिपोर्ट देने आई महिला के परिजनों के साथ मारपीट की गई। वही महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस कस्टडी में रहे युवक को खुलेआम घूमने के लिए छोड़ दिया गया। वहीं पीड़िता ने बताया कि न युवक द्वारा फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मुझे ब्लैकमेल किया जा रहा था। मुझ पर शादी का दबाव बनाया गया । मेरे द्वारा मना करने पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही है।युवक आए दिन युवती को मेंटली टॉर्चर कर रहा है ।