पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । घर पर पौधों में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर काम पर निकले बाइक सवार की सुखाड़िया सर्कल के समीप अचानक हालत बिगड़ गई।युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहा उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर जांच शुरू की। सुभाष नगर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कृष्ण कुमार उर्फ किशन पिता महीपत राम प्रजापत जो की प्रताप नगर थाना क्षेत्र के चपरासी कॉलोनी का निवासी और पेशे से टाइल्स लगाने का कार्य करता था वह अपने घर पर ही पौधों में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर बाइक से अपने काम पर जा रहा था इसी दौरान सुखाड़िया सर्कल के समीप उसकी अचानक हालत बिगड़ गई।युवक की हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया,जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाते हुए मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। सोमवार को मृतक के परिजनों के आने के बाद पुलिस ने परिजनो की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।