बेरा । भेरुलाल गुर्जर
मांडल थाना क्षेत्र के बलाई खेड़ा गांव में शुक्रवार रात लाइट जाने के बाद घर पर कमरे में बल्ब को चेंज करने के लिए मूलचंद बलाई ने बल्ब निकाल कर दूसरा बल्ब चेंज करते वक्त लाइट का झटका लगने से घायल हो गया मूलचंद को पुत्र दिनेश चंद्रर बलाई व गांव में पड़ोसीयो की मदद से लेकर नजदीकी सरकारी अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टर ने मूलचंद को मृत घोषित कर दिया । दिनेश बलाई ने बताया कि मेरे पिता सुबह कमरे में खाना खा रहे थे तब बल्ब फ्यूज हो गया और लाइट चली गई तो मैं नया बल्ब लेकर आया और पिताजी को दिया फिर पिताजी को बल्ब चेंज करते वक्त अचानक बिजली का झटका लगने से वह नीचे गिर पड़े और घायल हो गए जैसे ही मुझे पता लगा और मैं और पड़ोसियों ने उठाकर अस्पताल पहुंचाया लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया इसकी सूचना मांडल थाने में दी गई मांडल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर जांच शुरू की ।