उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना पानरवा ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक घर से 34.500 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) गोपाल स्वरूप मेवाड़ा एवं वृत्ताधिकारी कोटड़ा डूंगर सिंह चुण्डावत के सुपरविजन में, थानाधिकारी भागीरथ कुमार बुन्देला के नेतृत्व में की गई।
घर में छिपाकर रखा था भारी मात्रा में गांजा
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव डौर, थाना पानरवा क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा अवैध गांजा संग्रहित किया गया है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित स्थान पर दबिश दी। तलाशी के दौरान अभियुक्त भौजा पिता भूरा, निवासी डौर, थाना पानरवा, जिला उदयपुर के घर से कुल 34.500 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।हालांकि, पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गया।
NDPS एक्ट में केस दर्ज, तलाश जारी
मामले में प्रकरण संख्या 04/2026 के तहत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और तस्करी से जुड़े नेटवर्क की भी गहन जांच की जा रही है।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
भागीरथ कुमार बुन्देला थानाधिकारी, पानरवा, रामकृष्ण कांस्टेबल, दिलीप कुमार, टिकाराम, दिनेशचन्द्, उमेश कुमार, प्रेम कुमार चालक कांस्टेबल शामिल थे ।
पुलिस की अपील
उदयपुर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, भंडारण या बिक्री की जानकारी हो, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।













