भीलवाड़ा । भीलवाड़ा के बागी भाजपा नेताओं के अरमानों पर पानी फिर गया और उनकी घर वापसी टल गई । सोशल मीडिया के माध्यम से भीलवाड़ा के पार्टी विरोधी नेताओ के भाजपा में शामिल होने की बात शुक्रवार को सामने आई थी उसके बाद जब इन नेताओ के पास फोन आया और बाद में ज्वाइनिंग कराने की बात कही गई तो भाजपा में शामिल होने वालें इन नेताओ के अरमान पानी पानी हो गए । आपको बता दे हाल ही में निकले विधानसभा चुनावों में निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी, पूर्व जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली और पूर्व नगर विकास न्यास के चेयर मैन लक्ष्मी नारायण डाड सहित अन्य कई बड़े नेताओं ने पार्टी से बगावत कर पार्टी के विधायक प्रत्याशी विट्ठल शंकर अवस्थी के विरोध में प्रचार किया था जो चौथी बार लगातार जीतकर मंत्री बनने की आस लगाए बैठे थे । उसके बाद इन सभी नेताओ को बागी करार देते हुए पार्टी से निष्काशित कर दिया गया । उसके बाद कई बार ये नेता घर वापसी के लिए जयपुर पहुंचे लेकिन मायूसी हाथ लगी । आलाकमान ने यह स्पष्ट कर दिया था की बागियों के लिए फिलहाल पार्टी में कोई जगह नहीं साथ ही निर्दलीय बने विधायको को भी भाजपा का समर्थन नहीं मिलेगा । कुछ समय गुजर जाने के बाद वापस शुक्रवार को यह जानकारी सामने आई की शनिवार को जयपुर में चित्तौड़गढ़ के साथ भीलवाड़ा के पार्टी से बगावत करने वाले नेताओं को भाजपा में शामिल किया जा रहा है । लेकिन समर्थको के विरोध और विधायक प्रत्याशी के दर्द को समझते हुए पार्टी ने वापस अपना फ़ैसला टाल दिया । प्रभारी अरुण चतुर्वेदी का एक फोन कोल आया और इन नेताओ को अभी रुकने और घर वापसी के लिए बाद में देख लेने की बात कही गई तो बस फिर क्या इन नेताओ के मंसूबों पर पानी फिर गया ।