करेडा । निकटवर्ती कबराडिया गावं में घास बावजी की ऐतिहासिक सवारी निकाली गई इस सवारी को देखने के लिए आसपास के गावों से बडी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। जहाँ ढोल नगाडौं और भजन कीर्तन व नाचते हुए जयकारों के साथ बावजी की प्रतिमा को सुसज्जित कर गावं के मुख्य मार्गों पर भ्रमण कराया गया ।
इस ऐतिहासिक सवारी को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि करीब 45 वर्ष पहले अतिंम बार यह सवारी निकली जिसके बाद किसी कारणवश यह परम्परा बदं हो गई थी। जिस पर इस बार युवाओं ने पहल करते हुए बुजुर्गों से मार्गदर्शन लेकर फिर से इस आयोजन किया ।जिससे ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखा गया ।