भीलवाड़ा । इस बार 22 सितंबर सोमवार से शारदीय नवरात्रि का शुभारम्भ हो रहा है । इस वर्ष माता हाथी पर सवार होकर आएंगी जिसे काफी शुभ माना जाता है । पंडित अशोक शर्मा ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस बार नवरात्रि दस दिन तक रहेगें । नवरात्रि के दिन बढ़ने से इस वर्ष खेतों में फसल अच्छी होगी किसानों को लाभ होगा, देश देशांतर में विकास को बल मिलेगा । पंडित शर्मा ने बताया कि नवरात्र में तिथि की वृद्धि ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार अति उत्तम माना जाता है साथ ही भक्ति भाव से नवरात्रों में व्रत पूजा जप अनुष्ठान दुर्गा सप्तशती पाठ आदि करने करवाने से भैतिक व आध्यात्मिक लाभ प्राप्त होते हैं । कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त प्रातः शुभ 6:17 से 7: 47 तक शुभ 9:18 से 10:49 तक अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:6 से 12:55 बजे अति उत्तम मुहूर्त रहेगा ।

 
                                    
