ओम जैन
शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल/बच्चों का स्वास्थ्य राजस्थान सरकार की प्रथम प्राथमिकता है यही वजह है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार बच्चों के लिए तमाम तरह की योजनाएं संचालित कर रही है इसमें प्रमुख है अमृत आहार योजना जिसकी शुरुआत हाल ही में हुई है। राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पर अमृत आहार योजना का शुभारंभ हुआ है, जिसमें दूध एवं पौष्टिक आहार 3 वर्ष से 6 बच्चों के लिए यह योजना प्रारंभ की गई है। सप्ताह में तीन दिन दूध पिलाया जाएगा।
इस कड़ी को अनव्रत रखते हुए गांव के जनप्रतिनिधि द्वारा बच्चों को दूध पिलाकर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
मौके पर घटियावली ठाकुर कृष्णपाल सिंह, उपसरपंच ज्ञानेश्वर पुरी गोस्वामी, अजय वैष्णव महिला कार्यकर्ता किस्मत कंवर विष्णु कंवर आदि उपस्थित रहे।