भीलवाड़ा । गुड सेमैरिटन यानी वह व्यक्ति जो दुर्घटना या घटना में घायल हुए पीड़ित की सहायता करते है उन्हे अस्पताल ले जाते । अब ऐसे लोगो को परेशान होने की जरूरत नहीं है कोई उन्हें परेशान करता है तो उनकी शिकायत पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी इसके लिए भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने नवाचार करते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किए है । एसपी सिंह ने बताया सभी थाना अधिकारियों को निर्देश दिए है की गुड सेमैरिटन व्यक्ति यानी जो पुलिस को घटना या दुर्घटना की सूचना देते है और घायल की सहायता करते है ऐसे लोगो की समस्या और शिकायत पर पुलिस द्वारा तत्काल समाधान कर कानूनी कार्यवाही करनी होगी । ऐसे गुड सेमैरिटन को समय समय पर एसपी द्वारा प्रोत्साहित भी किया जाएगा । गुड सेमैरिटन को किसी भी प्रकार की शिकायत या समस्या है तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय की मेल आईडी sp-bhl-rj@nic.in पर तथा कार्यालय पुलिस नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 01482-232011 व अभय कमांड के मोबाइल नंबर 87648-57249 पर संपर्क कर अपनी शिकायत या समस्या दर्ज करवा सकते है । शिकायत कर तुरंत कार्यवाही की जाएगी । अधिकांश देखा जाता है की घायल की सहायता करने वाले लोग खुद भी कई बार परेशानी में पड़ जाते है और कई बार उन्हें भी बेमतलब के परेशान किया जाता है तो इसके लिए अब आप उपरोक्त मेल आईडी अथवा हेल्पलाइन नंबरों पर शिकायत कर सकते है जिसे प्राथमिकता से लिया जाएगा शिकायत को धैर्यपूर्वक सुना जाएगा और तत्काल जांच कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।