भीलवाड़ा । श्री राम गौ सेवा समिति भीलवाड़ा के हिमांशु ने बताया कि एक नंदी की सूचना पिछले 4 से 5 दिनों पहले मिली थी कि हॉस्पिटल के यहां घायल नंदी देखा गया था जिसके सिर पर रस्सी बंधी हुई थी और रस्सी सिर के तीन चार इंच अंदर घुसी हुई थी जिस से नंदी के सिर में बहुत गहरा घाव हो गया था और कीड़े पड़ गये , रस्सी अंदर चले जाने ओर रस्सी के टाइट हो जाने से सर की ब्लड सप्लाई रुक गई, जिससे नंदी के पूरे चेहरे पर सूजन आ गई नंदी को पकड़ने जाते तो वो इंसानों को देखते ही भागने लगता श्री राम गौ सेवा समिति की टीम ने निरंतर पीछा करते हुए नंदी को 3- 4 घंटे की बड़ी मेहनत और मुश्किल से पकड़ा ओर सिर पर बंधी रस्सियों को काटा, निगम की एम्बुलेंस द्वारा महाराणा प्रताप उपचार केंद्र सांगानेर ला इलाज करवाया , रेस्क्यू के दौरान दो-तीन गौसेवकों की जान भी जा सकती थी वह बाल बाल बचा । मौके पर राम लखन , राहुल,शिवसिंह ,कालू, हिमांशु , शेरा , सुधांशु, सुनील ,मुकेश , राजेश ,जसराज, सोनू ,घनश्याम, रवि, आदि धरातली गौसेवक मौजूद रहे ।