स्मार्ट हलचल
आशीष त्रिपाठी/अश्वनी त्रिपाठी
बिसवां सीतापुर
बज़्म -ए-सुखनो अदब एण्ड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गत रविवार को आयोजित नात ए पाक (सेमी मुशायरे) में दिनांक 5 मई को सुबह चार बजे मशहूर शायर मखमूर काकोरवी, अजीज खैराबादी, शकील गयावी,मोईद रहबर लखनवी, तनवीर इकबाल बिसवानी, डाक्टर वकील खान अजहर खैराबादी, हाफिज वसीम जहांगीराबादी,आसिम काकोरवी,कारी आज़म खान जहांगीराबादी,शराफत बिसवानी,कारी जीशान सईद जहांगीराबादी,तारिक अनवर, महबूब खैराबादी,आकिल बिसवानी,अनवार बिसवानी,रहबर प्रतापगढ़ी व हाफिज मकसूद महमूदाबादी , शफकत अली खान, फतेह अली खान,हसीर खान,आसिफ अशरफी आदि की उपस्थिति में क्षेत्र के मशहूर राष्ट्रीय शायर हाफिज वसीम जहांगीराबादी द्वारा रचित 268 गजलों के संग्रह पुस्तक सुरखाब के पर का विमोचन किया गया। सभी ने ईश्वर से उनके जज्ज्वल भविष्य की कामना की।