जयपुर: राजस्थान के अलवर जिले में नीमराणा के पास दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक वोल्वो बस पलट गई. जिसकी वजह से कई यात्री घायल हो गए. बस दिल्ली से जयपुर जा रही थी. जानकारी के मुताबिक बस दिल्ली से जयपुर वक्त नीमराणा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. बस सवारियों से भरी हुई थी. बस में क़रीब 52-53 सवारियां थी.
घने कोहरे की वजह से हुआ हादसा:
जानकारी के मुताबिक यह हादसा घने कोहरे की वजह से घटित हुआ. जयपुर-दिल्ली हाईवे पर कोलीला फ्लाईओवर से नीचे उतरते वक्त यह हादसा हुआ. बस में सवार एक दर्जन सवारियों को चोट आई. गंभीर रूप से घायल एक सवारी को बहरोड़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची मौके पर:
हाईवे मार्ग आशियाना आंगन हाउसिंग सोसायटी मोहलड़िया के सामने की घटना बताई जा रही हैं. घटना की सूचना मिलने पर नीमराणा पुलिस उपाधीक्षक महावीर सिंह शेखावत मौके पर पहुंचे. बस पलटने से बाधित हुए यातायात को पुलिसकर्मियों ने फिर से शुरू करवाया.