Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़विधायक आक्या ने विजेता घोसुण्डा टीम के खिलाड़ियों का किया सम्मान

विधायक आक्या ने विजेता घोसुण्डा टीम के खिलाड़ियों का किया सम्मान

ओम जैन

शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल| खेल स्वस्थ, अनुशासित और सफल जीवन की कुंजी है। आज का युवा खेल और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक है। भारत के अनेक खिलाड़ी विभिन्न खेलो में देश विदेश में अपना परचम लहरा रहे है। साल 2025 में भारत के पुरूष व महिला क्रिकेट खिलाड़ियो ने विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया। इसी प्रकार भारत के डी गुकेश ने 19 वर्ष व दिव्या देशमुख ने 20 वर्ष की उम्र में शतरंज की विश्व चेम्पियनशीप जीतकर शतरंज के प्रति युवाओ में उत्साह पेदा कर दिया। आज अभिभावक अपने बच्चो को पढ़ाई के साथ खेलो में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे है। विधायक चंद्रभानसिंह आक्या शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय घोसुण्डा की टीम द्वारा गत दिनो उदयपुर में आयोजित मोहनलाल सुखाड़िया इंटर काॅलेज हैण्डबाॅल प्रतियोगिता में विजेता बनने के बाद चित्तौडगढ़ आगमन पर समस्त खिलाड़ियो का विधायक कार्यालय पर सम्मान करते हुए व्यक्त किए।
घोसुण्डा महाविद्यालय के महिपाल सिंह चुण्डावत ने जानकारी देते हुए बताया की महाराणा भोपाल स्पोर्टस काम्पलेक्स उदयपुर में आयोजित मोहनलाल सुखाड़िया इंटर काॅलेज हैण्डबाॅल प्रतियोगिता में कुल 12 टीमो ने शामिल होकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय घोसुण्डा की टीम द्वारा कप्तान दिनेश जाट, कोच धर्मसिंह राठौड़ व खिलाडी रामलाल जाट, किशन जाट, शिवलाल जाट, कमलेश जाट, सोनु जाट, गोविन्द गुर्जर, भवानीसिंह, कैलाश गुर्जर व अभिषेक जाट ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चित्तौडगढ़ की टीम उपविजेता तथा बेंगु महाविद्यालय की टीम तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर बढ़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व खेलप्रेमी उपस्थित थे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES