भीलवाड़ा । श्रावण मास के पवित्र अवसर पर भारत तिब्बत सहयोग मंच, चित्तौड़ प्रांत की भीलवाड़ा शाखा द्वारा व मंच के संगठन महामंत्री श्रीयुक्त पंकज गोयल,राष्ट्रीय महामंत्री राजेंद्र कामदार व प्रांत अध्यक्ष अरविन्द कौशल के निर्देशानुसार कुंवाड़ा खान स्थित घूमन्तू व अर्द्ध घुमंतू बच्चों की पाठशाला में लेखन सामग्री का वितरण किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य निर्धन परिवार के बच्चों को शिक्षा की ओर अग्रसित करना व भारत की सांस्कृतिक चेतना, आध्यात्मिक धरोहर और राष्ट्रीय अस्मिता से जुड़ा रहा। लेखन सामग्री वितरण में प्रमुख रूप से प्रांत अध्यक्ष मनोज शर्मा, प्रांत महामंत्री मुकेश हिरण (युवा विभाग), युवा जिला अध्यक्ष अंकुश कोठारी, सदस्य मुकेश टांक जिलाध्यक्ष बृजमोहन ओझा (मुख्य विभाग), जिला महामंत्री कैलाश जीनगर (मुख्य विभाग), प्रांत प्रचार मंत्री डॉ. उषा अग्रवाल उपस्थित रहे।
सभी कार्यकर्ताओं ने बच्चों को गायत्री मन्त्र उच्चारण करवाया व सामूहिक प्रार्थना कर “जय कैलाश, जय तिब्बत” के उद्घोष के साथ संकल्प लिया कि जब तक कैलाश मानसरोवर की भूमि मुक्त नहीं होती और तिब्बत आज़ाद नहीं होता, तब तक यह संगठन अपने विचार एवं प्रयासों से जनमानस को जागरूक करता रहेगा।













