कोटावासियों को अब दही हांडी की सौगात
कोटा सरस डेयरी ने लांच किया दही हांडी
कोटा। स्मार्ट हलचल/कोटा सरस डेयरी की ओर से फ्लेवर्ड मिल्क के बाद एक और सौगात देते हुए दही हांडी लांच की गई है। कोटा—बूंदी दुग्ध सहकारी संघ के अध्यक्ष चैन सिंह राठौड़ ने बताया कि गर्मी शुरू होने से पूर्व कोटावासियों को सरस दही हांडी की सौगात मिली है। उन्होने बताया कि यह 5 किलों के पैक में होगा और जनता को 340 रूपये पर उपलब्ध करवाया जाएगा। चेयरमैन राठौड़ ने बताया कि लोगों के लिए पांच किलो का दही पैक सभी दूध पार्लरों पर उपलब्ध कराया गया है। बड़ी पैकिंग का सबसे अधिक फायदा शादी पार्टियों और होटलों में अधिक रहेगा। यह बाजार रेट से काफी कम में उपलब्ध है। डेयरी के प्रबंध संचालक देवकी नंदन स्वामी ने बताया कि पहले दिन लांच के साथ ही दो दर्जन से अधिक दही हांडी की डिमांड आई है, जो बिक्री के लिए अच्छा संकेत है। इस मौके पर मार्केटिंग प्रभारी दिनेश गुप्ता,प्लांट प्रभारी शांतनु कुमार बैरवा,सत्यनारायण शर्मा सहित अधिकारी कर्मचारी डेयरी के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।