Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़मैक हैपीनेस सोसायटी द्वारा गरीब बच्चों पर दिपावली पर उपहार भेंट

मैक हैपीनेस सोसायटी द्वारा गरीब बच्चों पर दिपावली पर उपहार भेंट

बन्शीलाल धाकड़

स्मार्ट हलचल|भदेसर, मैक हैपीनेस सोसायटी, चितौडगढ़ द्वारा भील बस्ती, गणपत खेड़ा पंचायत समिति भदेसर जिला चित्तौडगढ़ में गाँव के बच्चों को सर्दियों के बचाव हेतु जर्सी, इनर, टोपा, ग्लवस, मौजे तथा बच्चों को दिपावली त्यौहार के उपलक्ष्य पर सोहन पपड़ी, चिप्स, नमकीन तथा चोकलेट के पैकेट वितरण किये गये। मैक हैपीनेस सोसायटी चित्तौडगढ़ के सदस्य पूजा आमेरिया, उषा सोलंकी, विभा वर्मा, तुलसी सैन, सिमरन पटवा, महालक्ष्मी सेन, श्वेता खोईवाल, डॉ. कविता सोलंकी ने अपने हाथों से गरीब बच्चों का दीपावली पर बच्चों को उपहार भेंट दिये। यह मैक हैपीनेस सोसायरी चित्तौड़‌गढ़ जिले में 2019 से गरीब बच्चों को दीपावली के अवसर पर हर वर्ष कपड़े व मिठाई वितरण का सराहनीय कार्य करती रहती हैं मैक हैपीनेस सोसायटी चित्तौड़गढ़ के सदस्य अपने स्तर पर राशि सहयोग से एकत्रीकरण कर हर वर्ष बच्चों को उपहार भेंट करती है। इस काम में डॉ. रतन लाल जी सोलंकी, शैलेन्द्र सोलंकी, शैलेन्द्र प्रताप, नीरज सोलंकी, भी शामिल हुए | इस कार्यक्रम में जिन लोगों ने सह‌योग किया उनका सोसायटी बहुत बहुत आभार व्यक्त करते
है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES