स्मार्ट हलचल/बूढ़ादीत थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बनेठिया में दो दिवसीय गिल्ली डंडा प्रतियोगिता का समापन हुआ, समापन समारोह के मुख्य अतिथि कांग्रेस कोटा देहात जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य कृपा शंकर मीणा , उप सरपंच हरिश यादव,कांग्रेस नेता चमन बक्श,पुर्व सरपंच पति कालू लाल मेहरा , रामनिवास मीना, गंगा राम मेघवाल रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे भानु प्रताप सिंह ने युवा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया ओर कहा कि युवा युवा पीढ़ी नशे की और अग्रसर हो रहे हैं जो कि गलत है सभी युवाओं को विमल गुटका एवं नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करना चाहिए ।
उन्होंने विजेता और विजेता टीम के खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं जीत शुभकामनाएं दी ।
गिल्ली डंडा प्रतियोगिता में प्रथम विजेता केजीएन क्लब सुल्तानपुर , एवं उपविजेता देव क्लब बनेठिया रही ।
इस मौके पर भाजपा नेता नरेश पचेरिया, सुरेश यादव अध्यापक, वार्ड पंच प्रतिनिधि तेजराज नायक , निशांत यादव , विशाल यादव , महावीर यादव , दिनेश यादव , जितेंद्र पांचाल , प्रिंस यादव , सीटू यादव , विशाल गोचर , सहीत सैकड़ो ग्रामीण युवा एवं खिलाड़ी मौजूद रहे ।